पशुपालन मंत्री के इस बयान के बाद मचा बवाल, गायों को लेकर सड़कों पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता
BJP workers protest with cows in Karnataka नई कांग्रेस सरकार के मंत्री के. वेंकटेश के गोहत्या को लेकर दिए बयान पर बवाल छिड़ा
BJP workers protest with cows in Karnataka
BJP workers protest with cows in Karnataka : कर्नाटक। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से मंत्रियों के एक बाद एक आ रहे बयानों से राजनीति गरमा गई है। नई कांग्रेस सरकार के मंत्री के. वेंकटेश के गोहत्या को लेकर दिए बयान पर बवाल छिड़ गया है। के. वेंकटेश ने पिछले सप्ताह कहा था कि यदि भैंसों को काटा जा सकता है तो फिर गायों को क्यों नहीं? वेंकटेश के इस बयान के खिलाफ भाजपा सड़कों पर उतर आई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बेंगलुरु की सड़कों पर गायों को लेकर आंदोलन किया।
BJP workers protest with cows in Karnataka : दरअसल बीते दिनों पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने पशुवध रोकथाम और पशु संरक्षण अधिनियम को वापस लेने को लेकर शनिवार को दिए बयान से सियासत को गर्म कर दिया है। के. वेंकटेशन ने यह बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि ‘अगर भैंस और बैल काटे जा सकते हैं तो गाय का वध क्यों नहीं किया जा सकता।’ इस बयान के बाद मुख्य विपक्षी दल भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गया है और उस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगा रहा है।
#WATCH | BJP workers protest with cows after Karnataka minister K Venkatesh asked what is wrong with slaughtering cows, in Bengaluru pic.twitter.com/QNXpczx355
— ANI (@ANI) June 6, 2023

Facebook



