BJP's counterattack by rallying Congress's Halla Bol

कांग्रेस की हल्ला बोल रैली पर भाजपा का पलटवार, बोले- कोई नहीं चाहता नेतृत्व करना, इसलिए राहुल को प्रमोट कर रही पार्टी

कांग्रेस की हल्ला बोल रैली कर भाजपा का पलटवार : BJP's counterattack by rallying Congress's Halla Bol, read full news

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : September 4, 2022/4:46 pm IST

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस की रैली का यह कहते हुए मखौल उड़ाया कि यह ‘‘राहुल गांधी रीलॉन्च 4.0’’ है क्योंकि विपक्षी दल का कोई भी नेता इसका नेतृत्व नहीं करना चाहता। कांग्रेस ने रविवार को यहां रामलीला मैदान में ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली आयोजित की, जिसे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

Read more : अनिश्चितकालीन लॉकडाउन का ऐलान, स्कूल-कॉलेज सब बंद, घरों में कैद हुए 2 करोड़ से अधिक लोग, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यहां की सरकार ने लिया फैसला

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की रैली का असली मकसद गांधी परिवार को बचाना और परिवार के वंशज राहुल गांधी को फिर से ‘लान्च’ करना है। राठौर ने कहा,‘‘यह रैली परिवार को बचाने के लिए है न कि मूल्य वृद्धि के विरोध में। साथ ही यह राहुल गांधी को फिर से ‘लॉन्च’ करने के लिए है जिन्हें राजनीति में कई बार ‘लॉन्च’ किया गया है। यह रैली ‘राहुल गांधी रिलॉन्च 4.0’ है, क्योंकि कोई भी कांग्रेस का नेतृत्व नहीं करना चाहता है।’’

Read more : Atta now Rs 40 a liter Complete Video: ‘आज 40 रुपए लीटर मिल रहा है आटा’ राहुल गांधी ने बता दी इतनी खतरनाक महंगाई कि वायरल होने लगा वीडियो

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ‘‘2014 से अब तक 90 फीसदी चुनाव हार चुकी है। उत्तर प्रदेश के चुनावों में 90 फीसदी से ज्यादा सीटों पर उसकी जमानत जब्त हो गई।’’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस जमीनी हकीकत से अनजान है, और ‘‘उसके पास कोई दूरदृष्टि नहीं है, कोई नीति नहीं है और कोई नेतृत्व नहीं है।’’ राजस्थान से सांसद राठौर ने वहां की कांग्रेस सरकार और उसके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि भले ही ‘‘महिलाओं और संतों के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हुई’’ है, गहलोत ‘‘गांधी परिवार को राज्य में कानून और व्यवस्था पर प्राथमिकता दे रहे हैं।’’ राठौर ने कहा, ‘‘जब भी कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​… गांधी परिवार को बुलाती हैं तो राजस्थान के मुख्यमंत्री दिल्ली आते हैं और राज्य के हितों को कम प्राथमिकता देते हैं।’’

 
Flowers