भाजपा की दिल्ली इकाई के ओबीसी मोर्चा ने तेलंगाना की बीआरएस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

भाजपा की दिल्ली इकाई के ओबीसी मोर्चा ने तेलंगाना की बीआरएस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - October 15, 2023 / 05:26 PM IST,
    Updated On - October 15, 2023 / 05:26 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को यहां तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार के खिला‍फ राज्य से संबंधित कई मुद्दों‍ को लेकर विरोध मार्च निकाला।

भाजपा की दिल्ली के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव ने दावा किया कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें अलग-अलग थानों में ले गई।

उन्होंने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”हमने अशोक रोड से तेलंगाना भवन तक मार्च निकाला। तेलंगाना भवन के बाहर बड़ी संख्या में बैरीकेड लगाए गए थे और हमें हिरासत में ले लिया गया।”

भाजपा नेता ने बताया, ”हम राज्य में बेरोजगारी और के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।”

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष