भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा ने ‘लाभ के पद’ पर रहने के लिए सपा सांसद को अयोग्य ठहराने की मांग की

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा ने 'लाभ के पद' पर रहने के लिए सपा सांसद को अयोग्य ठहराने की मांग की

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा ने ‘लाभ के पद’ पर रहने के लिए सपा सांसद को अयोग्य ठहराने की मांग की
Modified Date: July 24, 2025 / 10:46 pm IST
Published Date: July 24, 2025 10:46 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मोहिबुल्लाह नदवी को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित करने की मांग की है। नदवी पर एक मस्जिद के इमाम के रूप में कथित रूप से ‘लाभ का पद’ धारण करने और वक्फ बोर्ड से वेतन लेने का आरोप है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद नदवी संसद के पास एक मस्जिद के इमाम भी हैं और उन्हें वक्फ बोर्ड से 18,000 रुपये मासिक वेतन मिलता है।

सिद्दीकी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 102(1)(ए) के तहत नदवी के इमाम पद को ‘लाभ का पद’ माना जा सकता है, क्योंकि इसका वित्तपोषण दिल्ली सरकार के अधीन एक वैधानिक निकाय द्वारा किया जाता है।

 ⁠

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने सिद्दीकी के हवाले से कहा, ‘दिल्ली वक्फ बोर्ड के तहत नदवी द्वारा संभाले गए इमाम के पद की स्थिति की जांच की जानी चाहिए कि क्या यह लाभ के पद की श्रेणी में आता है।’

उन्होंने कहा, ‘अगर इसे लाभ का पद पाया जाता है, तो इसकी जांच अनुच्छेद 103 के तहत निर्वाचन आयोग को सौंपी जानी चाहिए। साथ ही, संविधान और लोकसभा नियमों के अनुसार मोहिबुल्लाह नदवी को सांसद के रूप में अयोग्य करार देने की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।’

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा ने कहा कि सिद्दीकी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भी पत्र लिखकर मस्जिद के इमाम के पद से नदवी को ‘तत्काल हटाने’ की मांग की है।

भाषा आशीष पारुल

पारुल


लेखक के बारे में