CLOSED

Today Live News and Updates 19th May 2025: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में विस्फोट, चार लोगों की मौत

Today Live News and Updates 19th May 2025: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में विस्फोट, चार लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 07:42 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 8:59 am IST

Today Live News and Updates 19th May 2025: नयी दिल्ली: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर भीषण बम धमाका हुआ है, जिसने इलाके में भारी दहशत फैला दी है। यह विस्फोट रविवार को किला अब्दुल्ला जिले के जब्बार मार्केट के पास हुआ, जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका इतना तीव्र था कि आसपास की कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और दुकानों में आग लग गई।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद हुए भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर सोमवार को एक संसदीय समिति को जानकारी देंगे।

Vikram Misri Press Conference

यह बैठक भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाने और उसके बाद दोनों देशों के बीच हुए सैन्य संघर्ष की पृष्ठभूमि में हो रही है। भारत और पाकिस्तान 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए सहमत हुए।

मिसरी सोमवार और मंगलवार को कांग्रेस सदस्य शशि थरूर की अध्यक्षता वाली समिति को ‘‘भारत और पाकिस्तान के संबंध में विदेश नीति की मौजूदा स्थिति’’ के बारे में जानकारी देंगे।

Today Live News and Updates 19th May 2025: भाजपा के राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता वाली जल संसाधन समिति को विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा बाढ़ परिदृश्य, नदी तटों के संरक्षण, मिट्टी के कटाव, मानसून के दौरान राहत उपायों, सीमा पार बहने वाली नदियों सहित अन्य मुद्दों पर जानकारी दी जाएगी।

गौरतलब है कि, ऑपरेशन सिन्दूर की कामयाबी के बाद 33 अलग-अलग देशों में ऑल पार्टी डेलिगेशन भेज रही है। सरकारी सूत्रों के अनुसार 59 सदस्यों वाले 7 डेलिगेशन 33 देशों का दौरा करेंगे। इस ऑल पार्टी डेलिगेशन में 51 नेता और 8 राजदूत शामिल किये गए है।

The liveblog has ended.