Blast in sand laden boat, 4 laborers killed, many injured

बालू से लदी नाव में हुआ ब्लास्ट,4 मजदूरों की मौत,कई घायल

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : August 6, 2022/3:44 pm IST

Heavy blast in boat in Patna : पटना – राजधानी पटना में शनिवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया है। यहां गंगा नदी के बीच में नाव में जोरदार धमका हो गया, इस ब्लास्ट की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई। इस भयानक हादसे में कई लोग जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नाव पर लगभग 20 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : विवाहिता का मायके में कटा सिर तो ससुराल में मिला धड़, पति पर हत्या का आरोप 

Heavy blast in boat in Patna : जानकारी अनुसार नाव के माध्यम से अवैध बालू को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा था। इसी दौरान बालू परिवहन में लगे लोगों के लिए नाव पर ही दोपहर का भोजन पकाया जा रहा था, इसी बीच अचानक गैस लीक होने की वजह से गैस सिलेंडर में धमाका हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मनेर थाना प्रभारी ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है। बता दें कि अवैध बालू खनन में लगे श्रमिक अक्‍सर इस तरह के हादसों में अपनी जान गंवाते रहते हैं। कभी नाव टकराने के चलते, तो कभी नदी में डूबने की वजह से। बालू का काला धंधा करने वाले अपराधी कई बार इसकी भनक तक प्रशासन को लगने नहीं देते। दबंग धंधेबाज मजदूरों के स्‍वजनों को कुछ रुपए ले-देकर मामला खुद ही ख़त्म कर देते हैं। बता दें कि यह हादसा जिस जगह पर हुआ है, वहां से थोड़ी ही दूरी पर गंगा और सोन नदियों का मिलन होता है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें