धन्य हैं आप राहुल जी, और धन्य है आपकी प्रखर बुद्धि : शिवराज ने ‘वीबी- जी राम जी’ टिप्पणी पर कहा

धन्य हैं आप राहुल जी, और धन्य है आपकी प्रखर बुद्धि : शिवराज ने ‘वीबी- जी राम जी’ टिप्पणी पर कहा

धन्य हैं आप राहुल जी, और धन्य है आपकी प्रखर बुद्धि : शिवराज ने ‘वीबी- जी राम जी’ टिप्पणी पर कहा
Modified Date: January 23, 2026 / 11:03 pm IST
Published Date: January 23, 2026 11:03 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए सदन में ‘वीबी- जी राम जी’ विधेयक पर बहस और पारित होने के दौरान उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाया।

चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना तब साधा है जब कांग्रेस नेता ने निरस्त किए जा चुके महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) पर यहां आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें नए कानून का नाम याद नहीं आ रहा है। उन्होंने सोचते हुए कहा कि क्या उसका नाम “वीबी ग्राम जी” है और फिर लोगों से पूछा कि उसका नाम क्या है?

चौहान ने ‘एक्स’ पर गांधी के उक्त कार्यक्रम की वीडियो क्लिप साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘गजब के ज्ञानी हैं राहुल जी। ‘वीबी – जी राम जी’ पर दोनों सदनों में देर रात तक घंटों चर्चा हुई। पक्ष और विपक्ष ने हर पहलू पर गंभीर बहस की। देश देख रहा था, सुन रहा था। लेकिन उस समय नेता प्रतिपक्ष विदेश भ्रमण में व्यस्त थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब अधिनियम पर कांग्रेस संग्राम का नाटक कर रही है, जबकि स्वयं नेता प्रतिपक्ष को अभी तक विधेयक का नाम तक ज्ञात नहीं है।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘सुना है, कल एक दिन के मजदूर भी बने थे राहुल जी; गमछा कोई और पहना रहा था, और कुदाल कैसे उठानी है, यह खरगे जी समझा रहे थे।’’

चौहान ने कहा, ‘‘धन्य हैं आप राहुल जी, और धन्य है आपकी ‘प्रखर बुद्धि’! आपके इसी अद्भुत ज्ञान के सहारे कांग्रेस का परम कल्याण सुनिश्चित है।’’

भाषा

शफीक देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में