एक ही परिवार के 6 लोगों ने दी जान, घर में इधर उधर पड़े मिले शव, सुसाइड नोट बरामद
अंबाला डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया, ’दो बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 सदस्य मृत पाए गए हैं। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया जा रहा है। सुसाइड नोट बरामद हुआ है। आगे की जांच जारी है।’
bodies of 6 people of same family in ambala: अंबाला। हरियाणा के अंबाला में से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, अभी तक मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस ने जानकारी दी है कि घर से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है। हाल ही में जम्मू से भी इस तरह की घटना सामने आई थी, जहां एक परिवार के 6 सदस्यों के शव दो अलग-अलग घरों में पाए गए थे।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more: बाढ़ के बाद दो दर्जन से अधिक गांवों में डायरिया का प्रकोप, BDC समेत इतने लोगों की हो चुकी है मौत
अंबाला डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया, ’दो बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 सदस्य मृत पाए गए हैं। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया जा रहा है। सुसाइड नोट बरामद हुआ है। आगे की जांच जारी है।’
हम जब यहां पहुंचे तो एक ही परिवार के 6 सदस्यों को मृत हालत में पाया। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है और घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जांच जारी है: जोगिंदर शर्मा, डीएसपी अंबाला https://t.co/43WE8Oa02S pic.twitter.com/t7YnEtVa1m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2022
read more: Chhattisgarh Ke 36 Bhaji : छत्तीसगढ़ के “36 भाजी वाला किसान”…जिसने गमले में लगाया छत्तीस भाजी…
bodies of 6 people of same family in ambala: घटना अंबाला के बलाना गांव की है। मृतकों की पहचान संगत राम, महिंद्र कौर (पत्नी), सुखविंदर सिंह (बेटा), रीना (सुखविंदर की पत्नी) के तौर पर हुई है। इसके अलावा मरने वालों में नाबालिग बेटियां आशू और जस्सी भी शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि सुखविंदर ने खुदकुशी से पहले परिवार को जहर दे दिया था। वह निजी कंपनी के लिए काम करता था। शवों को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Facebook



