शांति समझौते के बाद बोडोलैंड में विकास की नयी लहर देखी गई: प्रधानमंत्री मोदी

शांति समझौते के बाद बोडोलैंड में विकास की नयी लहर देखी गई: प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - November 15, 2024 / 09:21 PM IST,
    Updated On - November 15, 2024 / 09:21 PM IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2020 के ऐतिहासिक शांति समझौते के बाद हिंसा छोड़कर शांति का रास्ता अपनाने के लिए बोडो समुदाय के लोगों की शुक्रवार को सराहना की और कहा कि असम के कुछ हिस्सों के जंगल जो कभी ‘छिपने के ठिकाने’ हुआ करते थे, अब युवाओं की ‘बड़ी-बड़ी महत्वाकांक्षाओं’ को पूरा करने के माध्यम बन रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने यहां पहले बोडोलैंड महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि बोडो शांति समझौते के बाद बोडोलैंड क्षेत्र में ‘विकास की एक नयी लहर’ देखी गई है।

मोदी ने कहा कि कई वर्षों तक हिंसा देखने और कई पीढ़ियां खून-खराबे में बर्बाद होने के बाद बोडो समुदाय कई दशकों के बाद कोई त्योहार मना रहा है।

प्रधानमंत्री ने यहां एसएआई इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बोडो समुदाय के लोगों की बड़ी भीड़ से कहा, “आपने नया इतिहास लिखा है।”

मोदी ने बड़ी संख्या में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य का भी आनंद लिया।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश