पणजी, पांच मई (भाषा) अपने परिवार के साथ गोवा के बागा तट घूमने आई छह वर्ष की बच्ची का शव अरब सागर में मिला है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बच्ची जोया रविवार शाम को अपने भाई के साथ इस लोकप्रिय समुद्र तट पर खेलते समय लापता हो गई थी।
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पर्यटक पुलिस कांस्टेबल, दमकल विभाग और लाइफ गार्ड ने तलाशी शुरू की और बच्ची का शव उस जगह से करीब एक किलोमीटर दूर बरामद किया, जहां से वह लापता हुई थी।
अधिकारी ने बच्ची के परिवार सदस्यों द्वारा अंजुना पुलिस के समक्ष दिये गए बयान का हवाला देते हुए बताया कि कलंगुट तट पर चाय की दुकान चलाने वाले उसके पिता अपने परिवार के साथ घूमने के लिए बागा आए थे।
भाषा वैभव दिलीप
दिलीप