प्रेमी युगल के शव बरामद, आत्महत्या की आशंका

प्रेमी युगल के शव बरामद, आत्महत्या की आशंका

प्रेमी युगल के शव बरामद, आत्महत्या की आशंका
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: January 6, 2021 10:23 am IST

लखीमपुर खीरी (उप्र), छह जनवरी (भाषा) लखीमपुर खीरी जिले के मैगलगंज इलाके में एक प्रेमी युगल ने कथित रूप से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि बुधवार को मैगलगंज थाना क्षेत्र के खाखरा गांव के पास रेल पटरी के नजदीक एक युवक और युवती के शव बरामद किए गए। दोनों के सिर में गोली लगी थी। पुलिस को मौके से एक देशी तमंचा और कारतूस भी मिले हैं।

उन्होंने बताया कि युवक की पहचान पवन (20) और युवती की शिनाख्त रेखा (19) के रूप में की गई है। वे दोनों सीतापुर के महोली थाना क्षेत्र स्थित कचुरा गांव के रहने वाले थे।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पवन और रेखा मंगलवार से लापता थे। दोनों एक साथ रहते थे और दोनों ने किसी हताशा में यह आत्मघाती कदम उठाया है। लड़के के खिलाफ सीतापुर के महोली थाने में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

भाषा सं. सलीम नीरज

नीरज


लेखक के बारे में