रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए पंजाब के व्यक्ति का शव लाया गया
रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए पंजाब के व्यक्ति का शव लाया गया
चंडीगढ़, चार जनवरी (भाषा) रूस-यूक्रेन युद्ध में जान गंवाने वाले 28 साल के पंजाब के एक व्यक्ति का शव एक साल से ज़्यादा इंतज़ार के बाद उसके गृहनगर जालंधर के गोराया लाया गया है। मरने वाले के परिजन ने इसकी जानकारी दी।
परिजन ने बताया कि मनदीप कुमार को ट्रैवल एजेंटों ने धोखा दिया था और बाद में उसे रूसी सेना में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया।
मनदीप के बड़े भाई जगदीप कुमार ने रविवार को दावा किया कि यूक्रेन के खिलाफ लड़ते हुए ड्रोन हमले में उसकी मौत हो गई।
हाल ही में भाई की तलाश के बाद रूस से वापस लौटे जगदीप ने कहा कि मनदीप का शव शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया।
जगदीप ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘मुझे दो महीने पहले अपने भाई की मौत के बारे में उस समय पता चला था, जब रूसी अधिकारियों को दिए गए मेरे डीएनए के नमूने का एक शव से मिलान हो गया ।’’
भाई को ढूंढने के लिए, जगदीप दो बार रूस गए – फरवरी और अक्टूबर 2025 में। उन्होंने रूस में लगभग तीन महीने बिताए और आठ दिसंबर को अपनी दूसरी यात्रा से लौटे।
जगदीप ने बताया कि मनदीप, चार अन्य लोगों के साथ सितंबर 2023 में आर्मेनिया गया था जहां से उन्हें इटली जाना था।
उन्होंने दावा किया कि मनदीप से वादा किया गया था कि उसे काम के लिए इटली भेजा जाएगा लेकिन ट्रैवल एजेंट उसे इटली के बजाय रूस ले गए और उसे रूसी सेना में शामिल होने के लिए मजबूर किया।
जगदीप ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार तीन मार्च, 2024 को अपने भाई से बात की थी और कॉल 17-20 सेकंड तक चली थी। बातचीत के दौरान, उसने रूस से बचाए जाने के लिए कहा था।
भाषा रंजन नरेश
नरेश

Facebook


