Purulia Road Accident : दर्दनाक हादसा… ट्रक की जबरदस्त टक्कर में बोलेरो के उड़े परखच्चे, हादसे में 9 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम
Purulia Road Accident : दर्दनाक हादसा... ट्रक की जबरदस्त टक्कर में बोलेरो के उड़े परखच्चे, हादसे में 9 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम
UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File
- ट्रक-बोलेरो की टक्कर में 9 की मौत।
- पुरुलिया-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर हुआ हादसा।
- ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस।
पुरुलिया । Purulia Road Accident : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी, जिससे की इस भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद हाईवे पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई तो वहीं काफी देर तक गाड़ी की लंबी करतारें लगी रही। वहीं बताया गया कि, बोलेरो सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। वहीं पुलिस ने सभी के शव को पीएम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।
दरअसल, पुरुलिया जिला के बलरामपुर थाना अंतर्गत नामसोल गांव के पास पुरुलिया-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर आज सुबह यानी 20 जून को एक ट्रेलर और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसके बाद इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि, कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर चीक-पुकार मच गई। बताया गया कि, कार में सवार नौ लोग पुरुलिया की ओर से झारखंड की ओर जा रहे थे।
Purulia Road Accident : वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि, सभी पुरुलिया के बराबाजार थाना क्षेत्र के आदाबना गांव के निवासी थे। हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है।

Facebook



