Reported By: Prateek Mishra
,Tantrik ki Hatya/Image Credit: IBC24
Tantrik ki Hatya: खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में तांत्रिक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर तांत्रिक की बाइक और मोबाइल भी जब्त की है। बता दें, कि 14 जून की रात को सराय निवासी रामचंद्र पटेल की कैलाश भास्कर निवासी ग्राम पाड्ल्या व आदित्य दांगोड़े निवासी जावर ने सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस जांच में सामने आया था कि दोनों आरोपी उससे तांत्रिक क्रिया कर नोटों की बारिश करवाना चाहते थे। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया था कि, कथित तांत्रिक पटेल दोनों आरोपियों को झांसा देता रहा और उनसे शराब व मटन खाता रहा। पुलिस ने बताया कि, तांत्रिक ने आरोपियों से 50 हजार रुपए भी हड़प लिए थे। उसके बाद पटेल नोटों की बारिश भी नहीं करवा सका।
दोनों आरोपियों ने नाराज होकर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी थी और उसकी बाइक व मोबाइल दोनों ने अपने घर छिपा दिए थे। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के घर की तलाशी लेकर गाड़ी व मोबाइल जब्त कर लिया है। फिलहाल आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है।