Dpboss Satta Matka Live Kalyan Matka Result
धौलपुर : bomb in Garib Rath Express : हजरत निजामुद्वीन से चेन्नई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना पर सोमवार देर शाम हड़कंप मच गया। ट्रेन को आपात स्थिति में धौलपुर जंक्शन पर रोका गया और उच्च रेल प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा ट्रेन की गहनता से जांच की गई। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन में बम की सूचना झूठी निकली, जिसके बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। जांच के चलते करीब चार घंटे बाद ट्रेन को धौलपुर से रवाना किया गया।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, रेल प्रशासन को 139 नंबर पर सोमवार देर शाम हजरत निजामुद्वीन से चेन्नई जा रही 12612 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के जी-2 कोच में बम होने के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद ट्रेन को शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर धौलपुर जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-दो पर आपात स्थिति में रोका गया। धौलपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक एस.के. जैन ने बताया कि ट्रेन को रोककर आरपीएफ एवं जीआरपी के साथ में धौलपुर जिला पुलिस ने आगरा और मुरैना से आए बम निरोधक दस्ते एवं स्वान दस्ते के साथ गरीब रथ एक्सप्रेस के चार डिब्बों की सघनता से जांच की। जांच के दौरान कोई भी बम एवं अन्य आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।
bomb in Garib Rath Express : नई दिल्ली से चेन्नई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने पर राजस्थान के धौलपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा गया। ट्रेन को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया। बम मिलने की सूचना मिलते ही एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, सीओ सिटी सुरेश सांखला के निर्देश पर भारी स्थानीय पुलिस, रेलवे पुलिस बल और जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंच गए।
Read More : निजी स्कूल में 7 साल के छात्र की हत्या का मामला, 16 साल की उम्र से हिरासत में हैं आरोपी
ट्रेन में बम की सूचना झूठी निकली। इसके बड़ा पुलिस ने गलत सूचना देने वाले एक आरोपी युवक और उसके तीन अन्य साथियो को हिरासत में लिया हैं। करीब चार घंटे की तलाशी के बाद ट्रैन को चैन्नई के लिए रवाना किया गया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया गया कि छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई भी साक्ष पुलिस को नहीं मिला है।