बेटी का कन्यादान करने से पहले पिता की थम गई सांसें, पहले उठी दुल्हन की डोली, फिर पिता की अर्थी
शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब डांस करते वक्त दुल्हन के पिता की मौत हो गई! Bride's Father Dies Before Kanyadaan
Dulhan ko milenge 2 lakh rupees
अल्मोड़ा: Bride’s Father Dies Before Kanyadaan जिले के एक गांव से शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब डांस करते वक्त दुल्हन के पिता की मौत हो गई। बताया गया कि डांस करते वक्त दुल्हन के पिता गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि रिश्तेदारों ने इस बात की भनक नहीं लगने दी और शादी पूरे धूमधाम से हुई। बेटी की विदाई के बाद मृत पिता के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
Bride’s Father Dies Before Kanyadaan मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा नगर निवासी एक युवती के शादी का शनिवार शाम महिला संगीत चल रहा था। बेटी की शादी की खुशी में उसके पिता भी डांस कर रहे थे। इसी दौरान पिता को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह जमीन पर ही गिर पड़े। इससे घर में अफरा-तफरी मच गई थी। रिश्तेदार उन्हें बेस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर मौजूद रिश्तेदारों ने बेटी की शादी की बात बताकर युवती के पिता की मौत की खबर को छिपा लिया और परिवार को मौत की भनक नहीं लगने दी। उन्होंने फोन के माध्यम से उन्हें आईसीयू में भर्ती होने की बता बताई। इसी को देखते हुए दुल्हन पक्ष के लोग निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को विवाह के लिए हल्द्वानी रवाना हुए।
Read More: सेना में भर्ती होंगे ‘BTS’ के सदस्य जिन, फैंस को कहा अलविदा
मेडिकल कॉलेज के डॉ. ने बताया कि रविवार रात विवाह की सभी रश्में पूरी हुईं। विवाह संपन्न होने के बाद ही परिवार वालों को सच्चाई बताई गई, जिससे वहां कोहराम मच गया। सोमवार को अस्पताल से शव परिजनों को सौंपा गया। बेटी के विवाह में अड़चन न पड़े। इसी को देखते हुए मृतक के रिश्तेदारों के आग्रह पर अस्पताल प्रबंधन ने मौत की बात को उजागर नहीं होने दिया। सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया था।

Facebook



