छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा, इस नदी पर बना केबल ब्रिज टूटा, कई लोग नदी में गिरे
छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा, इस नदी पर बना केबल ब्रिज टूटाः Bridge built in Machhu river broke during Chhath Puja
मोरबीः Machhu river Bridge broke गुजरात के मोरबी से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग छट पूजा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि पुल टूटने से नदी में कितने लोग गिरे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे। फिलहाल पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं।
Read More : बेड के नीचे इस हाल में मिली बेटी, देख निकल गई मां की चीख, रोंगटे खड़े कर देगी वजह
Machhu river Bridge broke बताया जा रहा है कि महज 5 दिन पहले ही इस केबल ब्रिज का रिनोवेशन किया गया था। रिनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। खबर है कि जिस वक्त पुल टूटा उस वक्त कई लोग पुल पर ही थे। इसके टूटते ही लोग नदी में गिर गए। हालांकि, अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Read More : IND vs SA T20 Live : मैच हुआ रोमांचक, 10 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 40/3

Facebook



