ब्रिटिश सांसद ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की सराहना की, आंबेडकर से जुड़ा है मामला
British mp lauds telangana cm ब्रिटिश सांसद ने आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री की सराहना की
British mp lauds telangana cm
British mp lauds telangana cm: हैदराबाद। भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा ने भीम राव आंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की प्रशंसा की। केसीआर ने 14 अप्रैल को हैदराबाद में आंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था।
British mp lauds telangana cm: तेलंगाना के मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र में ईलिंग के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने कहा, “भीम राव आंबेडकर की नयी प्रतिमा का निर्माण एक महान उपलब्धि है। उम्मीद है कि आपको और पूरे राज्य को इस पर गर्व होगा।”
British mp lauds telangana cm: शर्मा ने कहा, “आंबेडकर के पास भविष्य के लिए एक दृष्टिकोण था, जिसे हम अभी भी पूरी तरह से लागू नहीं किया है।” ब्रिटिश सांसद ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही ब्रिटेन में हमसे मिलेंगे और हैदराबाद में प्रतिमा स्थापित करने के पीछे की प्रेरणा साझा करेंगे।”
ये भी पढ़ें- धन-सफलता और नौकरी के बन रहे योग, इन चार राशियों के जातकों को होगा लाभ, बन रहा ये खास राजयोग
ये भी पढ़ें- राजधानी में मंत्रालय के पास एक ही परिवार के तीन लोगों के मिले शव, कमरे का मंजर देख उड़ गए होश

Facebook



