बीआरओ ने जुम्मा में अस्थाई पुल बनाया |

बीआरओ ने जुम्मा में अस्थाई पुल बनाया

बीआरओ ने जुम्मा में अस्थाई पुल बनाया

:   Modified Date:  July 16, 2023 / 06:17 PM IST, Published Date : July 16, 2023/6:17 pm IST

गोपेश्वर (उत्तराखंड), 16 जुलाई (भाषा) चमोली जिले में चीन से जुड़ह अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ—मलारी राजमार्ग पर स्थित जुम्मा मोटर पुल के बहने के बाद सीमा सड़क संगठन ने उसके स्थान पर एक अस्थाई पुल बनाया है ताकि लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी से निजात मिल सके।

जुम्मा मोटर पुल 10 जुलाई की रात आई बाढ़ में बह गया था जिसके कारण सामरिक रूप से अति महत्वपूर्ण इस सड़क पर पिछले चार दिनों से आवागमन बाधित था।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, जुम्मा में हयूम पाइप के माध्यम से वाहनों के आवागमन हेतु अस्थायी पुल का निर्माण कर दिया गया हैं और शनिवार को उस पर यातायात सुचारू हो गया।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)