भाई ने धारदार हथियार से कर दिया बहन का सिर धड़ से अलग, भागकर की थी शादी.. हत्या में मां भी शामिल

भाई ने धारदार हथियार से कर दिया बहन का सिर धड़ से अलग, भागकर की थी शादी.. हत्या में मां भी शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: December 7, 2021 11:57 am IST

*IBC24 के समाचार  WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*

 

औरंगाबाद, महाराष्ट्र। औरंगाबाद के लाडगांव में ऑनर किलिंग का सामने आया है। बहन की लवमैरिज से नाराज एक नाबालिग भाई ने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी ही सगी बहन की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

 ⁠

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मिलेगा ‘दाऊजी‘ ब्रांड का मखाना, सीएम बघेल ने की लॉन्चिंग

पुलिस ने बताया है कि हत्या करने वाले युवक की उम्र 18 साल से कम है। कोर्ट ने मां को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। वहीं, नाबालिग बेटे को जुवेनाइल होम भेज दिया गया है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का ‘हल्ला बोल’..13 दिसंबर को करेंगे विधानसभा का घेराव.. लगाएं हैं ये आरोप 

ये था पूरा मामला

औरंगाबाद की वैजापुर स्थित एक गांव में छह महीने पहले 19 साल की एक लड़की ने पुणे के अलंदी में अपने घर से भागकर प्रेम विवाह किया था। कुछ महीने गुजर जाने के बाद दुल्हन-दूल्हा दोनों ही औरंगाबाद के लाडगांव में चले आए. जैसे ही किशोरी के घरवालों को पता चला कि उनकी लड़की शादी करके वापस लाडगांव आ गई तो वह वहां पहुंच गए।

पढ़ें- अच्छी खबर, अब EPF फंड से कर सकेंगे LIC प्रीमियम जमा, कर्मचारी भविष्‍य निधि ने नियमों में किया बदलाव

लड़की की मां और भाई लाडगांव में स्थित अपनी विवाहित बेटी के घर पहुंचे और बेटी से अच्छे से बात करने लगे। एक हफ्ता बीत जाने के बाद दोबारा मां और भाई अपनी बेटी से मिलने के लिए उसके घर पहुंचे। उस समय उनकी प्रेम विवाह करने वाली बेटी और उसका पति अपने घर में ही थे। पति की तबीयत खराब होने की वजह से वह एक रूम में सो रहा था।

पढ़ें- माइलेज 22 kmpl का.. कीमत 4 लाख से भी कम.. Maruti की Alto को सीधे टक्कर

लड़की अपनी मां और भाई से बात कर रही थी। इतने में भाई को गुस्सा आ गया और वह अपनी ही सगी बहन पर धारदार हथियार से वार करने लगा। इस दौरान मां ने लड़की के पैर पकड़ लिए। जब लड़की के पति को सामान गिरने की कुछ आवाज आने लगी तो उसने देखा कि उसकी पत्नी को उसकी अपनी ही सगी मां और भाई मिलकर धारदार हथियार से मार रहे हैं।

पढ़ें- जनवरी-फरवरी में आएगी तीसरी लहर, Omicron बनेगा कारण! जानिए विशेषज्ञों का क्या है दावा

जब वह रोकने की कोशिश कर रहा था तो लड़की के भाई ने धारदार हथियार किशोरी के पति को दिखाए, जिसके बाद वह अपनी जान बचाकर घर से भाग गया। चीख-पुकार की वजह से पड़ोसियों को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई व मां को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

 


लेखक के बारे में