BJP Leader Brother Murdered
बिहार। नालंदा जिले में बीजेपी नेता के भाई की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। अज्ञात अपराधियों ने भागनबीघा ओपी थाना क्षेत्र के मोरा तालाब रेलवे लाइन के पास कमरे में सो रहे होटल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बीजेपी के किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष और बीजेपी के वोटर चेतना महाअभियान के संयोजक के भाई सुनील सिंह उर्फ गब्बर सिंह के रूप में की गई है।
ढाबाकर्मियों ने बताया कि हाइवे पर स्थित ढाबे पर रविवार की देर रात कार से कुछ बदमाश आए और उन्होंने कमरे में सो रहे ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी और भाग गए। होटलकर्मी ने बताया कि ढाबे के पास एक कार रुकी और इसके बाद दो बार तेज आवाज हुई। ढाबाकर्मियों को लगा कि किसी ट्रक का टायर फटा होगा। लेकिन, थोड़ी देर बाद उन्होंने इधर-उधर देखा और मालिक के पास गए तो उसके सिर से खून बह रहा था।
मालिक को लहू-लुहान देख उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके सिर में दो गोलियां लगी थीं। हत्या के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है, हालांकि जांच के बाद ही खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।वहीं, शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।