BJP Leader Brother Murdered: चुनाव से पहले बदमाशों ने फैलाई दहशत, बीजेपी नेता के भाई पर दागी दनादन गोलियां

BJP Leader Brother Murdered: चुनाव से पहले बदमाशों ने फैलाई दहशत, बीजेपी नेता के भाई पर दागी दनादन गोलियां

  •  
  • Publish Date - October 30, 2023 / 11:02 AM IST,
    Updated On - October 30, 2023 / 11:05 AM IST

BJP Leader Brother Murdered

बिहार। नालंदा जिले में बीजेपी नेता के भाई की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। अज्ञात अपराधियों ने भागनबीघा ओपी थाना क्षेत्र के मोरा तालाब रेलवे लाइन के पास कमरे में सो रहे होटल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बीजेपी के किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष और बीजेपी के वोटर चेतना महाअभियान के संयोजक के भाई सुनील सिंह उर्फ गब्बर सिंह के रूप में की गई है।

Read more: Onion Price Hike: खून के आंसू रुला रही प्याज.. राजधानी में शतक पार करने को कुछ ही दूर रह गए दाम, जानिए आज का ताजा रेट 

ढाबाकर्मियों ने बताया कि हाइवे पर स्थित ढाबे पर रविवार की देर रात कार से कुछ बदमाश आए और उन्होंने कमरे में सो रहे ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी और भाग गए। होटलकर्मी ने बताया कि ढाबे के पास एक कार रुकी और इसके बाद दो बार तेज आवाज हुई। ढाबाकर्मियों को लगा कि किसी ट्रक का टायर फटा होगा। लेकिन, थोड़ी देर बाद उन्होंने इधर-उधर देखा और मालिक के पास गए तो उसके सिर से खून बह रहा था।

Read more: Pension Withdrawal Rules: पेंशनर्स कृपया ध्यान दें… बदल गए पैसे निकालने के नियम, अब करना होगा ये काम 

मालिक को लहू-लुहान देख उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके सिर में दो गोलियां लगी थीं। हत्या के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है, हालांकि जांच के बाद ही खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।वहीं, शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें