बीआरएस ने तेलंगाना में एक दशक में इतना विकास किया जितना कांग्रेस छह दशक में नहीं कर सकी: रामाराव

बीआरएस ने तेलंगाना में एक दशक में इतना विकास किया जितना कांग्रेस छह दशक में नहीं कर सकी: रामाराव

  •  
  • Publish Date - November 14, 2023 / 11:02 PM IST,
    Updated On - November 14, 2023 / 11:02 PM IST

हैदराबाद, 14 नवंबर (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के मंत्री के टी रामाराव ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की स्थिर सरकार और सक्षम नेतृत्व के कारण 2014 से राज्य विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा है।

रामाराव ने दावा किया कि बीआरएस सरकार ने राज्य में बड़े स्तर पर विकास किया जो कांग्रेस छह दशकों में नहीं कर सकी।

रामाराव ने यहां तेलंगाना बिल्डर्स संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हैदराबाद में पिछले दशक में जमीन की कीमत 10 से 12 गुना बढ़ गई है।

रामाराव के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के शासन में न केवल हैदराबाद में बल्कि पूरे तेलंगाना में जमीन का मूल्य बढ़ गया है। स्थिर सरकार और सक्षम नेतृत्व ने राज्य के विकास में अहम भूमिका अदा की है।’’

कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए रामाराव ने कहा, ‘‘कर्नाटक ने बिजली कटौती की वजह से अंधेरे में दिवाली मनाई। इसलिए आप फैसला करें कि करंट (बिजली) चाहिए या कांग्रेस।’’

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश