बीआरएस नेता कविता ने पिछड़ा वर्ग की जनगणना नहीं कराने के लिए की भाजपा की आलोचना

बीआरएस नेता कविता ने पिछड़ा वर्ग की जनगणना नहीं कराने के लिए की भाजपा की आलोचना

बीआरएस नेता कविता ने पिछड़ा वर्ग की जनगणना नहीं कराने के लिए की भाजपा की आलोचना
Modified Date: November 7, 2023 / 12:56 am IST
Published Date: November 7, 2023 12:56 am IST

हैदराबाद, छह नवंबर (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस)की नेता के. कविता ने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार की पिछड़ा वर्ग की जनगणना नहीं कराने, विधानमंडलों में अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं देने और पिछड़ा वर्ग से जुड़े लोगों के कल्याण के लिए एक अलग मंत्रालय का गठन नहीं करने के लिए आलोचना की।

कविता ने कहा कि विधानसभाओं में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की मांग करने वाला एक प्रस्ताव तेलंगाना विधानसभा में पहले पारित किया गया था और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पिछड़ा वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए एक विशेष मंत्रालय स्थापित करने की मांग की थी।

निजामाबाद में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कविता ने भाजपा के उस वादे के लिए उसकी आलोचना की कि अगर पार्टी चुनाव के बाद राज्य की सत्ता में आई तो तेलंगाना का मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखने वाले किसी व्यक्ति को बनाया जाएगा। कविता ने कहा यह महज ‘‘खोखला राजनीतिक नारा’’ है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी पार्टियां पिछड़ा वर्ग के प्रति काफी स्नेह दिखा रही हैं।

कविता ने कहा, ‘‘ लेकिन तेलंगाना की जनता समझदार है और वह विचार करेंगे कि जब चुनाव नहीं थे तक पिछड़ा वर्ग के प्रति किसने प्यार दिखाया।’’

भाषा शोभना वैभव

वैभव


लेखक के बारे में