आठवीं के छात्र की निर्मम हत्या, स्कूल यूनिफॉर्म में नाले के पास मिली लाश

Brutal murder of class VIII student in Delhi बदरपुर के मोलड़बंद इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।

  •  
  • Publish Date - April 28, 2023 / 04:18 PM IST,
    Updated On - April 28, 2023 / 04:19 PM IST

Brutal murder of class VIII student in Delhi : नई दिल्ली। बदरपुर के मोलड़बंद इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां स्कूल के लिए घर से निकले 12 वर्षीय बच्चे का शव बुरी तरह से पत्थरों से कुचला हुआ एक नाले में मिला है। शव के पास में ही खून से सने कुछ पत्थर व खून से सना एक गमछा भी बरामद हुआ है।

बच्चे ने स्कूल का ड्रेस पहन रखा है और मौके से उसका स्कूली बैग और कुछ कॉपी व किताबें भी मिली हैं। स्कूली बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों में इसे लेकर काफी रोष है। मृतक की पहचान बदरपुर के मोलड़बंद गांव स्थित बिलासपुर कैंप के रहने वाले सौरभ के रूप में हुई है।

Read more: गृह मंत्रालय में ऑफिसर बनने का शानदार मौका, ग्रेजुएट जल्द करें अप्लाई, यहां देखें जारी नोटिफिकेशन

मौके से मिले खून से सने पत्थर

सौरभ ताजपुर पहाड़ी स्थित दिल्ली नगर निगम के स्कूल में आठवीं का छात्र था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। मौके से मिले खून से सने पत्थरों व परिवार से पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया दो लड़कों ने मारकर फेंका

परिवार के अनुसार, वह बृहस्पतिवार को स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन घर वापस नहीं लौटा जिसके बाद उन्हें बच्चे का शव मिलने की सूचना मिली। वहीं, मामले में प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, दो लड़कों ने बच्चे को वहां मारकर फेंक दिया। जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को कॉल कर दी।

पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि 27 अप्रैल रात 8.20 बजे बदरपुर थाने में एक बच्चे को बदरपुर के मोलड़बंद स्थित खाटूश्याम पार्क के पास नाले में दो लड़कों द्वारा मारकर फेंकने की सूचना मिली।

महिला ने किया था पुलिस को फोन

Brutal murder of class VIII student in Delhi : कॉलर महिला ने पुलिस को बताया कि बच्चे का शव नाले में पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस को खाटूश्याम पार्क और ताजपुर रोड गांव के बीच स्थित एक नाले में एक 12-13 साल की उम्र के बच्चे का शव मिला। बच्चे ने स्कूल का ड्रेस पहन रखा था। पास में ही बच्चे का स्कूली बैग और कुछ किताबें व कॉपियां भी पड़ी हुई थीं। वहीं, बच्चे का शव नाले में नीचे डूबा हुआ था। स्कूल बैग से थोड़ी ही दूरी पर खून से सने चार-पांच पत्थर और खून में सना एक सफेद गमछा भी पड़ा हुआ था।

Read more: ‘मोदीजी के बारे में बोलना सूरज पर थूकने जैसा है’, खड़गे के बयान पर सीएम शिवराज का पलटवार

मौके पर पहुंची क्राइम टीम ने मौके से सभी जरूरी सुबूत जुटाए और महत्वपूर्ण सुबूतों को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार, मृतक सौरभ के सिर पर पत्थरों से बुरी तरह वार किया गया है और कई सारे घाव पाए गए हैं। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स स्थित मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मौके से मिले सुबूतों और परिवार से पूछताछ के आधार पर आरोपितों की तलाश के लिए छानबीन कर रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें