बंगाल: बीएसएफ ने शरीर के पिछले हिस्से में सोना छिपाकर ले जा रहे व्यक्ति को किया गिरफ्तार
बंगाल: बीएसएफ ने शरीर के पिछले हिस्से में सोना छिपाकर ले जा रहे व्यक्ति को किया गिरफ्तार
बिथारी (पश्चिम बंगाल), 20 फरवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोने की तस्करी की पर्दाफाश करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 1.24 करोड़ रुपये मूल्य के 1.406 किलोग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं। बल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बल ने बताया कि आरोपी अपने शरीर के पिछले हिस्से में सोने के बिस्कुट छिपाकर ले जाने की कोशिश कर रहा था।
उसने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी के संबंध में विशेष खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद उत्तर 24 परगना जिले के बिथारी सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने बुधवार को गहन तलाशी ली।
बल ने बताया कि इसके बाद संदिग्ध को पूछताछ के लिए बिथारी सीमा चौकी ले जाया गया, जहां उसने अपने शरीर में तस्करी का सोना छिपा कर रखने की बात कबूल की। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और मेडिकल जांच के लिए सारापुल सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
बीएसएफ ने बताया कि एक्स-रे से संदिग्ध के शरीर में सोने के बिस्कुट छिपे होने की पुष्टि हुई। चिकित्सकों ने बाद में कंडोम में रखे 12 सोने के बिस्किट निकाले। बरामद सोने का कुल वजन 1.406 किलोग्राम था, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़, 24 लाख 63 हजार 424 रुपये है।
उन्होंने बताया कि तस्कर को कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है और उन्हें ये सोना भी दे दिया गया है।
भाषा प्रीति माधव
माधव

Facebook



