बंगाल: बीएसएफ ने तीन करोड़ रुपये का सोना बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

बंगाल: बीएसएफ ने तीन करोड़ रुपये का सोना बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

बंगाल: बीएसएफ ने तीन करोड़ रुपये का सोना बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
Modified Date: February 15, 2025 / 07:34 pm IST
Published Date: February 15, 2025 7:34 pm IST

कोलकाता, 15 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तीन करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि बीएसएफ के जवानों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बिथरी सीमा चौकी के पास एक मोटरसाइकिल सवार को शुक्रवार को रोका और उसके वाहन के ईंधन टैंक के नीचे छिपाए गए 25 सोने के बिस्कुट बरामद किए।

इसमें कहा गया कि जिले के पदमविला गांव के निवासी आरोपी ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि बांग्लादेश के एक तस्कर ने भारत की सीमा के पास उसे यह खेप सौंपी थी और उसे बिथरी बाजार के पास एक निर्दिष्ट स्थान पर देने के लिए कहा था तथा उसने इसके लिए आरोपी को 1,500 रुपये देने का वादा किया था।

 ⁠

भाषा प्रीति दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में