बीएसएफ महानिदेशक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की

बीएसएफ महानिदेशक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की

बीएसएफ महानिदेशक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की
Modified Date: July 21, 2024 / 06:25 pm IST
Published Date: July 21, 2024 6:25 pm IST

जम्मू, 21 जुलाई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने रविवार को जम्मू सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। बल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे और बीएसएफ की पश्चिमी कमान के विशेष महानिदेशक वाई.बी. खुरानिया तथा बीएसएफ की जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डी.के. बूरा के साथ एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक में भाग लिया।

पुलिस मुख्यालय में संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई जिसमें अन्य अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों ने भाग लिया। यह बैठक आतंकवादी गतिविधियों और सीमा पार से घुसपैठ में हाल में हुई वृद्धि के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी।

 ⁠

बीएसएफ प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की।

रविवार को बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि महानिदेशक ने जम्मू सीमा क्षेत्र में तैनात जवानों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की और यूनिट कमांडर के साथ अभियान संबंधी पहलुओं पर चर्चा की।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में