बीएसएफ महानिदेशक ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

बीएसएफ महानिदेशक ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 03:48 PM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 03:48 PM IST

जम्मू, 22 अगस्त (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने बृहस्पतिवार को जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते इलाकों का दौरा कर स्थिति और परिचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चौधरी ने जवानों से भी बातचीत की और शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी।

बीएसएफ का महानिदेशक नियुक्त होने के बाद चौधरी ने पहली बार जम्मू सीमांत क्षेत्र का दौरा किया है।

जम्मू-कठुआ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक शिव कुमार शर्मा ने पंसार सीमा चौकी पर चौधरी से मुलाकात की और क्षेत्र में सुरक्षा उपायों तथा जवानों और पुलिस के बीच सहयोग पर चर्चा की।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले चौधरी ने सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया है।

अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है, जिसमें बीएसएफ के जवानों और हाल ही में प्रशिक्षित लगभग 1,000 सीमा पुलिसकर्मियों और ग्राम रक्षा समूहों (वीडीजी) को तैनात किया जा रहा है।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत