बीएसएफ महानिदेशक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

बीएसएफ महानिदेशक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

बीएसएफ महानिदेशक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की
Modified Date: April 21, 2023 / 08:20 pm IST
Published Date: April 21, 2023 8:20 pm IST

जम्मू, 21 अप्रैल (भाषा) नियंत्रण रेखा के पास पुंछ में हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद बीएसएफ महानिदेशक एसएल थाउसेन ने शुक्रवार को जम्मू फ्रंटियर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रमुख सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू में सीमावर्ती मुख्यालय पहुंचे।

अतिरिक्त महानिदेशक, पश्चिमी कमान, पीवी रामा शास्त्री और महानिरीक्षक, बीएसएफ डी.के. बूरा तथा अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि बूरा ने महानिदेशक के सामने एक विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें बृहस्पतिवार को हुए आतंकी हमले के मद्देनजर जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा कड़ी करने जैसे महत्वपूर्ण पहलू शामिल थे।

उन्होंने कहा कि महानिरीक्षक ने महानिदेशक को अभियान क्षेत्र संबंधी सामान्य सुरक्षा परिदृश्य के बारे में जानकारी दी।

बीएसएफ महानिदेशक ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के समक्ष उत्पन्न हालिया खतरों के बारे में भी फील्ड कमांडरों से बात की।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू और राजौरी क्षेत्र में हाल की घटनाओं के मद्देनजर नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दबदबा बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश


लेखक के बारे में