पश्चिम बंगाल में बीएसएफ जवान ने साथी जवान को गोली मारने के बाद की आत्महत्या

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ जवान ने साथी जवान को गोली मारने के बाद की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - March 7, 2022 / 02:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक शिविर में सहकर्मी की गोली मारकर हत्या करने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित बीएसएफ के जलांगी शिविर में तड़के हुई।

अधिकारियों के अनुसार, दोनों को स्थानीय पुलिस ने तलब किया था, जिसके बाद उनमें झड़प हो गई।

पंजाब के अमृतसर में एक शिविर में पांच बीएसएफ के कर्मियों के मारे जाने के एक दिन बाद यह घटना सामने आई है। इस घटना में चार अन्य पर गोली चलाने वाला जवान भी मारा गया है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा