जैसलमेर में बीएसएफ के जवान ने आत्महत्या की: पुलिस

जैसलमेर में बीएसएफ के जवान ने आत्महत्या की: पुलिस

  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 10:07 PM IST,
    Updated On - September 16, 2025 / 10:07 PM IST

जैसलमेर, 16 सितंबर (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बीएसएफ के कांस्टेबल शिन्स मोन कलाकार कॉलोनी में एक होटल में रुके थे। उनके कमरे का दरवाजा दो दिन नहीं खुला , तब होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया तो जवान मृत पाए गए। कमरे में खून बिखरा था।

मूल रूप से केरल के रहने वाले शिन्स मोन बीएसएफ की 192 वीं बटालियन में थे और कई महीने से जैसलमेर में तैनात थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा स. पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार