बांग्लादेशी नागरिकों ने बीएसएफ जवान का ‘अपहरण’ किया, बाद में छोड़ा

बांग्लादेशी नागरिकों ने बीएसएफ जवान का ‘अपहरण’ किया, बाद में छोड़ा

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 11:17 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 11:17 PM IST

कोलकाता, चार जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा बीएसएफ के एक जवान को कथित तौर पर अगवा कर लिया गया और उसे अंतरराष्ट्रीय सीमा पार ले जाया गया। हालांकि, कुछ घंटे बाद जवान को छोड़ दिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के नूरपुर के सुतियार में सीमा सुरक्षा बल शिविर के नजदीक चांदनी चौक के निकट तड़के हुई।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, जवान कथलिया गांव के पास बांग्लादेश की ओर से घुसपैठ की कोशिश को रोकने का प्रयास कर रहा था, तभी उसे बांग्लादेश के चपई नवाबगंज जिले के असामाजिक तत्वों ने पकड़ लिया।

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जवान को बांग्लादेशी नागरिकों ने अगवा कर लिया था और बंदी बनाकर रखा था, लेकिन जब हमने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के समक्ष इस मुद्दे को उठाया तो कुछ घंटों के भीतर ही उसे रिहा कर दिया गया। जवान अब हमारे साथ है और ठीक है।’’

एक वायरल वीडियो में जवान को सीमा पार एक सुदूर इलाके में कथित तौर पर केले के पेड़ से बंधा हुआ देखा जा सकता है।

पीटीआई स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका है।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश