बांग्लादेश सीमा के पास तस्करों ने BSF जवान को मारी गोली, आवास के पास मिला आपत्तिजनक सामान
BSF jawan shot : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बांग्लादेश सीमा के पास सोमवार शाम तस्करों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ....
Miscreants shot two youths
कोलकाता। BSF jawan shot: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बांग्लादेश सीमा के पास सोमवार शाम तस्करों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को गोली मार दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ की एक टीम ने छपरा इलाके में एक आवास पर छापा मारा जहां फेंसेडिल कफ सिरप की बोतलें बोरियों में रखी थीं।
Read more : Gehna vashisht: गहना वशिष्ठ ने बाथरूम में बिन कपड़ों के दिए पोज, देखकर फैंस के छूट गए पसीने
बीएसएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘तलाशी के दौरान करीब 15-20 तस्करों ने देसी हथियारों से बीएसएफ की टीम पर गोलियां चला दीं। बीएसएफ ने गोलीबारी से बचने के लिए आड़ ली लेकिन वहां महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी के कारण वे जवाबी कार्रवाई नहीं कर सके।’’
बयान में कहा गया, ‘‘गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान सतीश कुमार घायल हो गया। उसे तुरंत छपरा के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया।’’ बयान में गया है कि हथियारबंद तस्कर भागने में सफल रहे।

Facebook



