भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे युवक को बीएसएफ ने मार गिराया

भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे युवक को बीएसएफ ने मार गिराया

भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे युवक को बीएसएफ ने मार गिराया
Modified Date: March 8, 2024 / 05:41 pm IST
Published Date: March 8, 2024 5:41 pm IST

जयपुर, आठ मार्च (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गंगानगर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक कथित घुसपैठिये को गोली मार दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इसके अनुसार यह घटना बीएसएफ की सुंदरपुरा चौकी के पास बीती रात हुई। पुलिस ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने लगभग 30 साल के एक युवक को पाकिस्तान की ओर से आते देखा। इस पर जवानों ने उसे लौटने की चेतावनी दी लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया।

केसरीसिंहपुर थाना के अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीएसएफ जवानों की गोलीबारी से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ ‘फ्लैग मीटिंग’ की जाएगी जिसमें जवान उन्हें शव लेने के लिए कहेंगे।

 ⁠

कुमार ने कहा कि अगर वे शव नहीं लेंगे तो भारत में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।

भाषा कुंज पृथ्वी

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में