श्रीनगर, 19 मार्च (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विशेष महानिदेशक वाई बी खुरानिया ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक तैनात जवानों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। यह जानकारी बीएसएफ ने मंगलवार को दी।
बीएसएफ कश्मीर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘वाई बी खुरानिया आईपीएस, विशेष महानिदेशक, एसडीजी मुख्यालय बीएसएफ (पश्चिमी कमान) ने एलओसी पर तैनात इकाइयों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए कुपवाड़ा के अग्रिम इलाकों का दौरा किया।’
बीएसएफ ने कहा कि विशेष महानिदेशक ने सैनिकों के साथ बातचीत की और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनके अटूट प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की।
भाषा अमित माधव
माधव