Budget 2020: निर्मला ने दिया अबतक का सबसे बड़ा भाषण, टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव

Budget 2020: निर्मला ने दिया अबतक का सबसे बड़ा भाषण, टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव

  •  
  • Publish Date - February 1, 2020 / 04:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

Modi Govt. के दूसरे कार्यकाल का दूसरा Budget FM Nirmala Sitharaman  पेश कर रही हैं। सरकार के सामने सुस्त पड़ी Economy और बढ़ती महंगाई को संभालने की चुनौती होगी। सरकार ने जुलाई 2019 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था। उस बजट में Farmers की बदहाली को प्राथमिकता दी गई थी। खराब अर्थव्यवस्था के बीच केंद्र से उम्मीद की जा रही है कि आम लोगों को Tax छूट का लाभ मिले वहीं, कॉरपोरेट सेक्टर भी सरकार से कई तरह की उम्मीद कर रहा है। वित्त मंत्री ने इस साल के बजट में 13% राजस्व (Revenue) बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा है। वित्तीय घाटा कम करने के लिए निर्मला उठा सकती हैं कदम। मुसीबत से जूझ रहे ऑटो उद्योग को भी वित्त मंत्री से बड़ी उम्मीदें हैं।  

Agriculture, Education, Business, Road and Transport, Income Tax relief, Healthcare, Employment, Electricity, Home Loan, Digital India, Make In India, Railway budget