Reported By: Saurabh Singh Parihar
,Mann Ki Baat 129th Episode/ Image Source : SOCIAL MEDIA
Mann Ki Baat 129th Episode रायपुर : देश की राजधानी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात” के 129वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। यह इस साल का आखिरी एपिसोड है, जिसमें पीएम मोदी ने इस साल भारत की चुनौतियों और उपलब्धियों के बारे में चर्चा की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी मुख्यमंत्री निवास में जनप्रतिनिधियों के साथ ‘मन की बात’ की 129वीं कड़ी का श्रवण किया।
Mann Ki Baat 129th Episode मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वर्ष के अंतिम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अपनाने, देश में निर्मित उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने तथा बिना चिकित्सकीय परामर्श के एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन से बचने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर राष्ट्र को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ के माध्यम से प्रधानमंत्री निरंतर जनभागीदारी, नवाचार, आत्मनिर्भरता, स्वास्थ्य जागरूकता और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को सशक्त बनाते हैं।
आज मुख्यमंत्री निवास, रायपुर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 129वें संस्करण का श्रवण किया। यह वर्ष 2025 का अंतिम संस्करण भी था।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने विश्व पटल पर भारतीय संस्कृति की बढ़ती लोकप्रियता, प्राकृतिक खेती, सौर… pic.twitter.com/IQVRbH7d1r
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 28, 2025
Mann Ki Baat 129th Episode कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2025 को भारत के लिए उपलब्धियों से भरा गौरवशाली वर्ष बताया। उन्होंने देश की सुरक्षा, खेल, विज्ञान एवं अंतरिक्ष अनुसंधान, पर्यावरण संरक्षण तथा समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में हुई ऐतिहासिक सफलताओं का उल्लेख किया। उन्होंने खिलाड़ियों और पैरा-एथलीटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा युवाओं के नवाचारों और ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन’ जैसे मंचों की सकारात्मक भूमिका को भी रेखांकित किया।
इन्हे भी पढ़े