Sagar News: मध्यप्रदेश के इस जिले में तोड़ी गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

मध्यप्रदेश के इस जिले में तोड़ी गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा, Madhya Pradesh News: Dr. Bhimrao Ambedkar's statue vandalized in Sagar

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 03:40 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 03:40 PM IST

सागर। Sagar News: मध्ययप्रदेश के सागर जिले के मालथौन विकासखंड के ग्राम मड़ैया माफी में स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। घटना सार्वजनिक स्थल पर हुई, जिससे बाबा साहब के अनुयायियों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर मिलते ही ग्रामीण और बाबा साहब के अनुयायी मौके पर एकत्र हो गए और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Sagar News: मिली जानकारी के अनुसार मालथौन विकासखंड के ग्राम मड़ैया माफी में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृतियों को चीर स्थाई बनाने के लिए उनकी प्रतिमा लगाई गई थी। रविवार देर रात असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर मिलते ही ग्रामीण और बाबा साहब के अनुयायी मौके पर एकत्र हो गए और विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़े