Ubaidullah Rajput Latest News: इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की ‘इंडियन टीम’ की कप्तानी.. कंधे पर लपेटा तिरंगा.. अब लगाया गया अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध

Ubaidullah Rajput Kabaddi Player: उबैदुल्लाह राजपूत ने इस पूरे मामले पर माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें बहरीन में आयोजित निजी प्रतियोगिता में खेलने का आमंत्रण मिला था और वह एक निजी टीम का हिस्सा थे।

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 02:30 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 02:53 PM IST

Ubaidullah Rajput Kabaddi Player || Image- Gags twitter file

Ubaidullah Rajput Kabaddi Player: कराची: पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत पर इस महीने की शुरुआत में एक निजी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने को लेकर राष्ट्रीय महासंघ ने अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान कबड्डी महासंघ (पीकेएफ) ने शनिवार को आपातकालीन बैठक के बाद यह फैसला लिया।

एनओसी नियमों के उल्लंघन का मामला

पीकेएफ के अनुसार, राजपूत ने महासंघ या संबंधित अधिकारियों से अनिवार्य अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लिए बिना विदेश यात्रा की और टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। पीकेएफ के सचिव राणा सरवर ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने के कारण राजपूत पर कार्रवाई की गई है, हालांकि उन्हें अनुशासनात्मक समिति के समक्ष अपील करने का अधिकार दिया गया है।

भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व बना विवाद की वजह

Ubaidullah Rajput Kabaddi Player: राणा सरवर ने कहा कि यह मामला इसलिए गंभीर हो गया क्योंकि राजपूत ने न केवल बिना एनओसी के टूर्नामेंट खेला, बल्कि भारतीय टीम की जर्सी पहनी और एक मैच जीतने के बाद भारतीय ध्वज को अपने कंधों पर भी लपेटा। जीसीसी कप के दौरान भारतीय जर्सी पहने और भारतीय ध्वज लहराते हुए उनके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसके बाद विवाद गहराया।

राजपूत की सफाई और माफी

उबैदुल्लाह राजपूत ने इस पूरे मामले पर माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें बहरीन में आयोजित निजी प्रतियोगिता में खेलने का आमंत्रण मिला था और वह एक निजी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने दावा किया कि बाद में उन्हें पता चला कि टीम का नाम ‘भारतीय टीम’ रखा गया है और उन्होंने आयोजकों से भारत और पाकिस्तान के नाम का उपयोग न करने को कहा था। राजपूत के अनुसार, उन्हें इस बारे में गलत जानकारी दी गई थी, हालांकि पीकेएफ ने इसे एनओसी नियमों का उल्लंघन माना है।

इन्हें भी पढ़ें:-