नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं। इससे पहले ही गैस की कीमतों में कमी आई है। सरकारी तेल कंपनियों ने बजट से कुछ देर पहले कमर्शियल गैस के दाम जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें: BUDGET 2022 Live : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही देश का आम बजट
इससे कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ते हो गए। एलपीजी सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये की कमी की गई है। दाम में यह कटौती आज से लागू हो गई है। नए कीमत के अनुसार अब दिल्ली वालों को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम होकर 1907 रुपये में मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, कर्मचारियों के लिए अहम फैसले लिए जाएंगे, भूमिहीन किसान न्याय योजना को मिलेगी मंजूरी
बता दें कि इस फैसले को आगामी चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले डोमेस्टिक सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये होंगे।
यह भी पढ़ें: बजट में कर्मचारियों को मिलेगी सौगात, फिटमेंट फैक्टर को हरी झंडी मिली.. तो 8000 रुपए बढ़ेगा वेतन