संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को पेश करेंगे अंतरिम बजट

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को पेश करेंगे अंतरिम बजट

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को पेश करेंगे अंतरिम बजट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: January 10, 2019 12:47 pm IST

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरु होगा। बजट सत्र 13 फरवरी तक चलेगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि वर्तमान लोकसभा का यह आखिरी संसद सत्र हो सकता है, क्योंकि अप्रैल-मई में आम चुनाव कराए जा सकते हैं। 

बता दें कि अंतरिम बजट पूरे साल के बजट की तरह ही होता है, जिसमें उस वर्ष के सभी खर्चों का ब्योरा होता है। यह बजट सरकार के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि चुनाव से पहले कुछ लोक लुभावन घोषणाएं की जा सकती हैं। हालांकि चुनावी साल में पेश किए गए अंतरिम बजट में सीमित समय के लिए जरूरी सरकारी खर्च की अनुमति होती है। इसके बाद जो नई सरकार आती है, वह उस वित्तीय वर्ष के लिए पूरा बजट पेश करती है।

यह भी पढ़ें : Breaking : लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नई कमेटियां, चुनाव की कमान भूपेश को, देखिए समितियां 

 ⁠

गौरतलब है कि वर्ष 2014 में तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने यूपीए सरकार का अंतरिम बजट पेश किया था। इसके बाद जुलाई 2014 में ही एनडीए सरकार बनने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूरा बजट पेश किया था।


लेखक के बारे में