Bulldozer Action in Dargah: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई… आधी रात को ध्वस्त की गई दशकों पुरानी दरगाह, इन रूट्स पर बंद की आवाजाही

Bulldozer Action in Dargah: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई... आधी रात को ध्वस्त की गई दशकों पुरानी दरगाह, इन रूट्स पर बंद की आवाजाही

Bulldozer Action in Dargah: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई… आधी रात को ध्वस्त की गई दशकों पुरानी दरगाह, इन रूट्स पर बंद की आवाजाही

Bulldozer Action in Dargah/ Image Source: @SachinGuptaUP

Modified Date: April 22, 2025 / 12:36 pm IST
Published Date: April 22, 2025 12:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रुद्रपुर में इन्दिरा चौक पर अतिक्रमण कर बनाई मजार को ध्वस्त किया
  • प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच की कार्रवाई
  • कार्रवाई के दौरान डीडी चौक से इंदिरा चौक तक आवाजाही की गई थी बंद

Bulldozer Action in Dargah: रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बता दें कि, यहां बुलडोजर से देर रात 3 बजे दशकों पुरानी मजार (दरगाह) ध्वस्त कर दी गई। प्रशासन का कहना है कि हाईवे चौड़ीकरण होना है, जिसके चलते मजार को हटाने का पहले से ही नोटिस दिया गया था। वहीं, आज प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।

Read More: Vehicle Horns: पी पी, पों पों.. नहीं, अब गाड़ियों के हार्न से आएगी बांसुरी, तबला और ढोलक की आवाज, सरकार कर रही ये खास प्लानिंग 

बता दें कि, रुद्रपुर में पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और एनएच की संयुक्त टीम ने तड़के बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। संयुक्त टीम ने भारी फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर से धार्मिक स्थल को ढहा दिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाईवे का रूट अस्थायी रूप से डायवर्ट किया गया था। डीडी चौक से इंदिरा चौक तक आवाजाही को बंद की गई थी। करीब दो घंटे चली कार्रवाई के बाद सुबह लगभग 6 बजे हाईवे पर पुनः सामान्य यातायात शुरू कर दिया गया।

Read More: Talwar se cake katne ka video: युवाओं में कानून का डर नहीं.. बर्थडे पर सरेराह तलवार से काटा केक, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल 

दरअसल, सड़क को आठ लेन बनाया जा रहा है, जिसके आड़े धार्मिक संरचना आ रही थी। इस संबंध में पूर्व में इसे हटाने का नोटिस दिया गया था। विरोध की आशंका के चलते इस इलाके मे दोपहर 12 बजे तक भारी फोर्स तैनात किया गया था। कार्रवाई के दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम मनीष बिष्ट, एमएनए नरेश दुर्गापाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में