तमिलनाडु के अलंगनल्लूर में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता में सांडों ने मारी बाजी
तमिलनाडु के अलंगनल्लूर में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता में सांडों ने मारी बाजी
मदुरै (तमिलनाडु), 17 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के अलंगनल्लूर शहर में आयोजित परंपरागत जल्लीकट्टू प्रतियोगिता में शनिवार को दर्जनों उग्र सांडों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करके उन्हें काबू में करने के लिए मैदान में उतरे लोगों को स्तब्ध कर दिया।
जैसे ही सांडों ने अपना सिर हिलाया और मजबूती से खड़े रहे तो ज्यादातर युवा उन्हें काबू में करने के लिए उनके चारों ओर चक्कर लगाने लगे लेकिन वे आगे नहीं बढ़ सके, जिसके परिणामस्वरूप अंतत: सांडों को विजेता घोषित कर दिया गया।
अन्नाद्रमुक के पूर्व राज्य मंत्री सी विजयभास्कर का सांड और अभिनेता सूरी का सांड उन सांडों में शामिल थे जिन्हें रोकना असंभव था। इन दोनों सांडों ने अपने-अपने मालिकों के लिए एक-एक सोने का सिक्का अर्जित किया।
अलंगनल्लूर में पोंगल 2026 से जुड़े अंतिम आयोजन में लगभग 465 सांड प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं, जहां लगभग 825 सांडों को ‘वादी वासल’ (प्रवेश द्वार) से अखाड़े में छोड़ा जाएगा।
राज्य के वाणिज्यिक कर और पंजीकरण मंत्री पी. मूर्ति ने मदुरै के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
भाषा गोला संतोष
संतोष

Facebook


