‘बर्गर किंग’ गोलीबारी: सीसीटीवी फुटेज ‘साझा’ करने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित

‘बर्गर किंग’ गोलीबारी: सीसीटीवी फुटेज 'साझा' करने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 11:39 AM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 11:39 AM IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पिछले सप्ताह एक रेस्तरां के अंदर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का सीसीटीवी फुटेज लीक होने के सिलसिले में एक उप निरीक्षक और एक हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारी सुभाष नगर पुलिस चौकी में तैनात थे, जिसके अधिकार क्षेत्र में यह रेस्तरां स्थित है।

पश्चिमी दिल्ली में पिछले सप्ताह अमन जून (26) की दो बदमाशों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह एक महिला के साथ ‘बर्गर किंग’ रेस्तरां में बैठा हुआ था। पुलिस ने बताया कि अमन के शरीर पर गोली लगने के 38 निशान थे।

सोशल मीडिया पर गोलीबारी का 14 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज 20 जून को सामने आया, जिसमें हमलावर दिनदहाड़े अमन जून पर हमला करते हुए दिखे।

फरवरी में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने सभी जिला और इकाई प्रमुखों को किसी भी अपराध के सीसीटीवी फुटेज को लीक न करने का आदेश जारी किया था।

बहरहाल, सूत्रों ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने जांच के लिए अन्य इकाई के अपने समकक्षों के साथ यह फुटेज साझा की थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज लीक होने की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

भाषा शुभम गोला

गोला