5 लोगों की दर्दनाक मौत, सरकारी बस और कार के बीच हुई भीषण टक्कर, 34 गंभीर तौर पर घायल

  •  
  • Publish Date - June 25, 2023 / 08:25 PM IST,
    Updated On - June 25, 2023 / 08:25 PM IST

Bus and car collision in Tamil Nadu

तमिलनाडु: राज्य के त्रिची जिले के मनापाराई के पास एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, वही 34 लोग गंभीर तौर पर जख्मी हुए है, (Bus and car collision in Tamil Nadu) जिन्हे अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।

बताया जा रहा है कि त्रिची के वयमबत्ती के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सरकारी बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वही इस ठोकर के बाद बस सड़क के किनारे जा पलटी। बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आम लोगो की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया और उन्हें अस्पताल भिजवाया। (Bus and car collision in Tamil Nadu) सभी शवों को भी बरामद कर लिया गया है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है साथ ही वजहों का भी पता लगाया जा रहा है। मरने वाले सभी कार सवार थे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें