Bus Accident In Rajasthan
जयपुर : Bus Accident In Rajasthan : राजस्थान के भरतपुर में आज तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों की इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Bus Accident In Rajasthan : मिली जानकारी के अनुसार, भरतपुर के बारसो गांव के पास NH21 पर खड़े ट्रेलर से यात्री बस टकरा गई। इस हादसे में ड्राइवर और कंडेक्टर समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही चिकसाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया और यातायात को दुरस्त किया।
Bus Accident In Rajasthan : वहीं इस मामले में चिकसाना पुलिस स्टेशन के SHO, विनोद मीना ने कहा कि, “बारसो गांव के पास NH21 पर खड़े एक खराब ट्रेलर से एक बस टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। यह घटना सुबह 2 बजे हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकाला। ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।”