Bus Accident In Rajasthan : खड़े ट्रेलर से टकराई यात्रियों से भरी बस, 3 की मौत, 24 घायल

Bus Accident In Rajasthan : राजस्थान के भरतपुर में आज तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग

  •  
  • Publish Date - October 4, 2023 / 09:04 AM IST,
    Updated On - October 4, 2023 / 09:04 AM IST

Bus Accident In Rajasthan

जयपुर : Bus Accident In Rajasthan :  राजस्थान के भरतपुर में आज तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों की इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें : Gwalior Food Poisoning: 100 से ज्यादा बच्चे हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, आनन-फानन में कराया गया भर्ती, जानें क्या है पूरा मामला… 

खड़े ट्रेलर से टकराई यात्री बस

Bus Accident In Rajasthan : मिली जानकारी के अनुसार, भरतपुर के बारसो गांव के पास NH21 पर खड़े ट्रेलर से यात्री बस टकरा गई। इस हादसे में ड्राइवर और कंडेक्टर समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही चिकसाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया और यातायात को दुरस्त किया।

यह भी पढ़ें : Bus Accident : पुल से नीचे गिरी विदेशी पर्यटकों को ले जा रही बस, 21 यात्रियों की मौत, चार की हालत गंभीर 

पुलिस SHO ने कही ये बात

Bus Accident In Rajasthan : वहीं इस मामले में चिकसाना पुलिस स्टेशन के SHO, विनोद मीना ने कहा कि, “बारसो गांव के पास NH21 पर खड़े एक खराब ट्रेलर से एक बस टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। यह घटना सुबह 2 बजे हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकाला। ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।”

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp