दो युवकों के साथ मिलकर ऐसा गंदा काम करती थी महिला, फटी रह गई पुलिस की आंखें जब देखा कमरे के भीतर का नजारा
दो युवकों के साथ मिलकर ऐसा गंदा काम करती थी महिला! Busted Fake Note Gang Arrested 3 Persons With Lady today
बरेली: Busted Fake Note Gang बरेली जिले में पुलिस ने दिल्ली जा रही एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 3,59,500 रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किये हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Read More: हवा में छलांग लगाकर तलाब में जा गिरी तहसीलदार की गाड़ी, कर रहे थे ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा
Busted Fake Note Gang बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने शुक्रवार सुबह बताया, ‘‘जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार को जांच के दौरान पीलीभीत जिले के दयूरिया कला क्षेत्र की शीवा और शोएब तथा अलीगंज (बरेली) के ढकिया गांव के पुष्पेंद्र सिंह को रोका। तीनों बाइक से बरेली से दिल्ली की ओर जा रहे थे। पुलिस की तलाशी में उनके पास बैग में रखे 500 -500 रुपये के 719 नोट (3,59,500 रुपये) मिले, जो जांच में जाली पाये गये।’’
अग्रवाल ने कहा कि पूछताछ में पुष्पेंद्र ने बताया कि वह पांच साल से जाली नोटों का काम कर रहा है और धर्मेंद्र उसे नेपाल से जाली नोट लाकर मुहैया कराता है। उन्होंने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ थाना फतेहगंज पश्चिमी में बृहस्पतिवार देर रात संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और इस पूरे गिरोह की छानबीन की जा रही है।
Read More: पाकिस्तान में बाढ़ संबंधी घटनाओं में 937 लोगों की मौत, राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Cracking Against The Counterfeit-@ayodhya_police द्वारा जाली नोट के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹29,000 के जाली नोट व 05 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।#WellDoneCops#GoodWorkUPP pic.twitter.com/p9RuQnEPTq
— UP POLICE (@Uppolice) August 25, 2022

Facebook



