पुलिस से बचने ऑनलाइन चलाता था जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार, ऐसे आया पकड़ में
पुलिस से बचने ऑनलाइन चलाता था जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार! Busted Online Sex Racket, Arrested a Person Who Operate through internet
नोएडा: Online Sex Racket Noida इंटरनेट के माध्यम से देह व्यापार का कथित गिरोह चलाने वाले एक शख्स को उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई ने सोमवार गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से दो लड़कियां मुक्त कराई गई हैं।
Online Sex Racket पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया, “हमें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग इंटरनेट के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार का गिरोह चला रहे हैं।”
Read More: यहां एक महीने के लिए लगाई गई धारा 144, जानिए प्रशासन ने क्यों लिया ऐसा फैसला
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर जिले की मानव तस्करी रोधी इकाई ने जाल बिछाकर गाजियाबाद निवासी राजेश को सोमवार रात को पकड़ लिया और उसके पास से दो लड़कियों को मुक्त कराया गया। शुक्ला ने बताया कि दोनों युवतियों को ‘सखी: वन स्टॉप सेंटर’ भिजवाया जा रहा है।

Facebook



