सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, पुलिस ने 10 युवकों और 27 युवतियों को लिया हिरासत में
सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, पुलिस ने 10 युवकों और 27 युवतियों को लिया हिरासत में! Busted Sex Racket 10 boys and 27 Girls Arrested
अवलर: Busted Sex Racket in Red Light Area पुलिस की टीम ने रेड लाइट एरिया में दबिश देकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस की टीम ने 10 युवक और 27 युवतियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि मौके से पुलिस को से कुछ नाबालिग लड़कियां भी मिली है, जिन्हें छुड़ा लिया गया है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।
Read More: ‘स्कूल आने की जरूरत नहीं’ कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले शिक्षकों के लिए जारी हुआ आदेश
Busted Sex Racket in Red Light Area मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि जनकपुर मोहल्ले में कम उम्र की लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। मामले की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को मौके से कई संदिग्ध सामान भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि देह व्यापार चलाने वाले कम उम्र की युवतियों को झांसे में लेकर यह घिनौना काम करवा रहे थे।

Facebook



