स्पा सेंटर की आड़ में सजता था जिस्म का बाजार, मसाज के नाम पर होता था जिस्मफरोशी का धंधा
स्पा सेंटर की आड़ में सजता था जिस्म का बाजार! Busted Sex Racket in Spa center Haldwani
Sex Racket
हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण के इस भयंकर दौर में जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से काले कारोबार के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड की पुलिस ने आज भी स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी के कारोबार का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के मेट्रोपॉलिस मॉल स्थित स्पा सेंटर में लंबे समय से देह व्यापार चलाए जाने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर कई युवतियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवतियां दिल्ली, मिजोरम और महाराष्ट्र की रहने वाली हैं।
वहीं, जिन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने पुलिस के सामने कई अहम खुलासे किए हैं। युवतियों का दावा है कि असल में स्पा सेंटर्स में मसाज या स्पा नहीं बल्कि सेक्स का कारोबार चल रहा था। युवतियों ने दावा करते हुए यह भी कहा है कि वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल भी किया जाता है।

Facebook



